Horror story

                  Horror story matty 

Hello friends, मै राहुल आपका स्वागत करता हूं अपने पेज छुपा रुस्तम ( Chupa rustam) पर।



बहुत पहले की बात है, मैटी और उसकी मां अपने छोटे से घर में रहते थे।
मैटी की मां अपना गुजरा करने के लिए दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा करती थी। इसके लिए वो बहुत दूर चलकर जाती थी। वो अपना जीवन किसी तरह गुजार रही थी।

एक दिन मैटी की मां दूसरे के घर पर काम करने गई, तभी वहां एक शहरी आदमी आया। मैटी तब घर पर अकेले थी। उसने उस आदमी को देखा मैटी उसे देखकर वहां से दौर कर अपने घर आ गई।

वो आदमी अजीब व्यवहार कर रहा था ऐसा मैटी को लगा, मैटी डर कर अपने घर के कोने में छिप गई। वो आदमी मैटी का पीछा करता घर तक आ गया। 



मैटी बहुत डर गई थी उसने दरवाजा नहीं खोला। तभी कुछ टूटने की आवाज आई मैटी दौर कर देखने चली है। वहां उसने उस आदमी का सर धर से अलग पाया।

मैटी दौर कर शहर की ओर भागी जहां उसकी मां काम करने जाया करती थी। उसने मां से जाकर सारी बात बताई, मां मैटी के साथ घर पर आई तो देखा कुछ नहीं था।

खिड़की की कांच जो टूट चुकी थी वो वैसी ही थी। तब मां को लगा मैटी डर गई हो शायद। 
अगले दिन सुबह मैटी ने मां से कहा मां मै भी आपके साथ चलूंगी, मां मैटी को साथ ले गई।

जब वो अपने मालिक के घर पहुंची तब मैटी ने देखा जो आदमी कल वहां मर चुका था वो यही आदमी था। मैटी ने मां से ये बात बताई। मां ने ध्यान नहीं दिया ।

कुछ दिन बीत गए , अचानक मैटी की मां को उस आदमी ने उसे अपने घर से वो गहने लेकर आओ जो मैने तुम्हे रखने को दिया था। मैटी की मां ने आश्चर्य में मालिक से कहा आपने वो गहने मुझे गिफ्ट में दिया था।

आदमी अपनी बात से मुकर गया और कहने लगा तुम लेकर आती हो या मैं पुलिस को बुलाऊं। मैटी और उसकी मां घर से गहने लाने के लिए जाने लगी तभी मालिक ने कहा मैटी को यही छोड़कर जाओ वरना तुम भाग जाओगी मेरे गहने लेकर। 

मैटी की मां ने कहा बेटी तुम यहीं रुको मैं गहने लेकर आती हूं फिर हम यहां कभी नहीं आएंगे। मां गहने लाने गई तब उस आदमी ने मैटी की तरफ देखा और कहा बेटा आप यहां से दूर चली जाओ। मैटी आश्चर्य से उसकी तरफ देखने लगी।

तब आदमी ने कहा अभी जो औरत गहने लाने गई है वो तुम्हारी मां नहीं है वो एक चुडैल है जिसने तुम्हारी मां को खा लिया है और तुम्हारी मां का रूप बनाकर आई थी। 

मैं एक ब्राह्मण हूं और मैं इस चुडैल को खत्म कर दूंगा अपनी शक्ति से। इसलिए तुम यहां से भाग जाओ।
इतना सुनते ही मैटी शहर की ओर भाग गई।

 दोस्तो ये सच्चाई नहीं थी सच्चाई कुछ और ही थी।
अगर आपको इस कहानी की सच्चाई जाननी है तो कमेंट में जरूर बताए मै इसका पार्ट 2 अपलोड कर दूंगा।
धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक प्यार ऐसा भी

काली गुफा

वो भयानक रात