Horror story part 2

                 Horror story 

Hello friends, पिछले पार्ट में मैने आपको बताया था कि कैसे मैटी अपनी मां के बारे में सुन कर भाग चुकी थी। तो चलिए आपको सच्चाई की तरफ ले चलता हूं।



जब मैटी वहां से चली गई तो मैटी की मां वापस आई और उस आदमी से पूछने लगी मेरी बेटी कहां है। आदमी ने जवाब दिया तुम्हारी बेटी चली गई। मैटी की मां एकदम शांत हो गई, अचानक से वह हंस पड़ी। 

दिलचस्प बात तो ये थी कि मैटी अभी वहां से गई नहीं थी वो छुपकर उन दोनों की बाते सुन रही थी। मैटी को ये सब देख कर बहुत बुरा लगा उसे समझ नहीं आ रहा था, वो क्या करे?

तभी मैटी ने अपनी मां और उस आदमी से बदला लेने का सोचा।
बहुत दिन बीत गए। एक दिन देर रात हो चुकी थी मैटी की मां उस आदमी के साथ एक कमरे में सोने चली गई।

अचानक उन्होंने कुछ आवाजें सुनी। आवाजें बहुत डरावनी थी, मानो जैसे कोई प्रेत आत्मा चिल्ला रही हो... बचाओ बचाओ 



आदमी डरते हुए खिड़की से बाहर देखने लगा तभी उसे जंगलों के बीच एक डरावनी स्त्री दिखी जिसने सफेद सारी पैहनी थी, सारी का दुपट्टा उसके गले से होता हुआ एक पेड़ से लटका हुआ था।

आदमी ने उसका चेहरा देखा वो मैटी थी। वो औरत के पास गया और बोला सफेद कपड़ों में मैटी है, वो भूत बन चुकी है, अब हम क्या करे? मैटी की मां डरते डरते अपनी बेटी जो एक चुडैल बन चुकी थी उससे माफी मांगने जाने लगी।

तभी मैटी की रोने की आवाज आई , मैटी की मां उस आवाज को सुनने के लिए मुड़ी तब तक वो चुडैल गायब हो चुकी थी। मैटी की मां मैटी के पास जाकर रोने लगी और उससे माफी मांगने लगी।

आदमी दूर से सब कुछ देख रहा था उसने चुपके से मैटी और उसकी मां को मार देने का विचार किया, अचानक उसका पैर फिसला और वो गिर पड़ा, गिरते ही उसके सिर पर चोट लग गई और उसकी मृत्यु हो गई।

दरअसल मैटी की मां मैटी को खुद से अलग नहीं करना चाहती थी, बल्कि उस आदमी ने मैटी की मां पर काला जादू करके अपने वश में किया था। इसी के साथ ये कहानी खत्म होती है।

ऐसी ही मजेदार कहानियों के लिए आप मुझे फॉलो करे। यकीन कीजिए अगर आपने साथ दिया तो आपको कहानियों के मेले में बहुत दूर तक घुमाऊंगा। 

धन्यवाद। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक प्यार ऐसा भी

काली गुफा

वो भयानक रात